भगवान श्रीगणेश जी की आरती

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा ॥ जय…॥
 
एकदंत, दयावंत, चारभुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे मूसे की सवारी ॥ जय…॥
 
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥ जय…॥
 
 
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा।
लडुअन का भोग लगे, संत करे सेवा ॥ जय…॥
 
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी ॥ जय…॥

____________________________________________________________________________

भगवान श्री गणेश आरती
भगवान श्री गणेश आरती


यह भी जरूर पढ़े:-


FAQ’S

  1. <strong>गणेश चतुर्थी कब है 2023 में?<br></strong>

    गणेश चतुर्थी 19 सितम्बर 2023 दिन मंगलवार को है

  2. <strong>गणेश जी की पूजा किस दिन करनी चाहिए?<br></strong>

    गणेश जी की पूजा बुधवार के दिन करनी चाहिए


भगवान श्रीगणेश जी की आरती PDF



Leave a comment