मेरा दिल तो दीवाना हो गया डमरू वाले तेरा
credit
singer:-ram kumar lakkha
डमरू वाले तेरा मेरा दिल तो दीवाना हो गया डमरू वाले तेरा
जब से तुम्हारी शरण मिल गई है
जिन्दगी अपनी बदल ही गई है
तेरे कदमो में ठिकाना हो गया
देवगड वाले तेरा
गल विष धर और मस्तक पे चंदा,
बेहती जटाओ से पावन गंगा
मुझे दर्शन सुहाना हो गया
गंगा धारी तेरा
तुही विश्पालक तुम्ही जग के दाता,
तुम्ही सब के माल्क तुम्ही हो विध्याता,
दया सब में देखाना हो गया
वैधनाथ शिव तेरा
केलासी शिव शम्भु दिगंबर,
रखना दया की नजरे हम पर,
बड़ा रिश्ता पुराना हो गया
भोले तेरा मेरा
0 टिप्पणियां