हर हर महादेव जी जय शंकरा,
तू काल है महाकाल है,
सब कुछ है तेरी रजा ,
हर हर महादेव जी जय शंकरा,
पार्वती माँ संग में रहती जटा में तेरे गंगा बहती,
मस्त हो जाये पी कर प्याला शिव शमभू भोला
हर हर महादेव जी जय शंकरा,
शिव शम्भू कोई भोला कहता तू तो है कण कण में रहता,
देव दैत्य तेरी करते पूजा चरणों में शीश धरा,
हर हर महादेव जी जय शंकरा,
बक्शी जाथल महिमा गाये केवल मूल ते सुल खावे,
तीनो तेरे सेवक भोले जग्गी राम पूरा,
हर हर महादेव जी जय शंकरा,
Credit
BHAJAN : HAR HAR MAHADEV JI JAI SHANKRA
SINGER : Gurbaksh Rahi
LYRICS : Jaggi Rampuriya & Kewal Moonak
MUSIC : Deepak Chandal
EDITOR : Deep Karim Nageria
LABEL : Jugni Series Bhajan
0 टिप्पणियां