भोले तेरे नाम के दीवाने आये है कावड़ तेरे नाम की उठाने आये,
पी के तेरे नाम की भुटटी चढ़ गई मस्ती कसूती तेरी चिलम का सुट्टा लगाने आये है,
भोले तेरे नाम के दीवाने आये है कावड़ तेरे नाम की उठाने आये,
भोले बाबा तेरी तो बात ही निराली है धुनें तेरे नाम की दिल में वसा ली से,
हे महाकाल तुझे न भूलू पी के भांग नशे में झुलु हम तो गंगा जी में डुबकी लगने आये है,
भोले तेरे नाम के दीवाने आये है कावड़ तेरे नाम की उठाने आये,
नशा तेरे नाम वाला चढ़ गया से मेरे पे,
कर ला ख्याल भोले आस बस तेरे पे,
कर्ली भोले ने तयारी भोले भांग घोट ली सारी,
हम तो भंगियाँ का भोग लगाने आये है,
भोले तेरे नाम के दीवाने आये है कावड़ तेरे नाम की उठाने आये,
मीनू सैनी नाथ करे तेरा गुण गान हो परवीन धीमान का भी तुम रखिये धयान हो,
प्रेम शर्मा महिमा गावे डमरू वाले तुझे भुलावे हम तो भक्ति का जाम पिलाने आये है,
भोले तेरे नाम के दीवाने आये है कावड़ तेरे नाम की उठाने आये,
Credit : Sonotel Cassettes Presents
Singer : Meenu Saini Delhi & Prem Sharma
Credit : Sonotel Cassettes Presents
Singer : Meenu Saini Delhi & Prem Sharma
0 टिप्पणियां