माँ तारा कवच 

ॐ कारो मे शिर: पातु ब्रह्मारूपा महेश्वरी ।
 
ह्रींकार: पातु ललाटे बीजरूपा महेश्वरी ।।
 
 
स्त्रीन्कार: पातु वदने लज्जारूपा महेश्वरी ।
 
हुन्कार: पातु ह्रदये भवानीशक्तिरूपधृक् ।
 
फट्कार: पातु सर्वांगे सर्वसिद्धिफलप्रदा ।
 
 
नीला मां पातु देवेशी गंडयुग्मे भयावहा ।
 
लम्बोदरी सदा पातु कर्णयुग्मं भयावहा ।।
 
 
व्याघ्रचर्मावृत्तकटि: पातु देवी शिवप्रिया ।
 
पीनोन्नतस्तनी पातु पाशर्वयुग्मे महेश्वरी ।।
 
 
रक्त  वर्तुलनेत्रा च कटिदेशे सदाऽवतु ।
 
ललज्जिहव सदा पातु नाभौ मां भुवनेश्वरी ।।
 
 
करालास्या सदा पातु लिंगे देवी हरप्रिया ।
 
पिंगोग्रैकजटा पातु जन्घायां विघ्ननाशिनी ।।
 
 
 खड्गहस्ता महादेवी जानुचक्रे महेश्वरी ।
 
नीलवर्णा सदा पातु जानुनी सर्वदा मम ।।
 
 
नागकुंडलधर्त्री च पातु पादयुगे तत: ।
 
नागहारधरा देवी सर्वांग पातु सर्वदा ।।
 

Maa Tara Kavach माँ तारा कवच

 

माँ तारा कवच के लाभ

  • माँ तारा कवच का पाठ करने से मनुष्य को हर कार्य में उननति प्राप्त होती है
  • यह पाठ करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है
  • माँ तारा कवच का पाठ करने से मनुष्य किसी भी मुश्किल स्तिथि में हो माता की कृपा से उसकी हर मुश्किल का समाधान हो जाता है
  • माँ तारा का रंग नीला है
  • माता तारा जी को नील सरस्वती जी के नाम से भी जाना जाता है
  • इस कवच का पाठ करने से मनुष्य बहुत शक्तिशाली हो जाता है
  • माँ तारा कवच का पाठ करने से मनुष्य को जादू,टोना से भी मुक्ति मिलती है और शत्रु की पराजय निश्चित होती है

माँ तारा कवच की विधि

  • माँ तारा कवच का पाठ रात्रि के समय ही करना चाहिए
  • यह पाठ गुप्त तरीके से ही करना चाहिए
  • यह पाठ किसी के भी सामने नहीं करना चाहिए
  • पक्षिम दिशा में ही आसान लगाकर पाठ करे
  • माँ भगवती तारा का ध्यान करके पाठ आरम्भ कर देना चाहिए
  • श्रद्धापूर्वक माँ तारा का पाठ करे
  • माँ तारा आपकी सब मनोकामना पूर्ण करे

यह भी जरूर पढ़े:-


  1. माता तारा के नाम का मतलब क्या है?<br>

    माता तारा के नाम का मतलब “तारने वाली” माँ है

  2. तारा देवी माँ का मंदिर कहा है?<br>

    तारा देवी माँ का मंदिर शमशान तारापीठ में है

  3. तारा देवी कवच का पाठ किस दिन करना चाहिए?<br>

    तारा देवी कवच का पाठ शुकल पक्ष के दिन किया जाता है


माँ तारा कवच PDF


Leave a comment